GlobelNational

करोड़ों रुपए की धोखा–धडी के प्रकरणों में फरार 03 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

-: संवादाता सक्षम भारत :-

✓आरोपियों द्वारा मेसर्स ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, आरोग्य रिटेल मेडिसिन इंदौर आदि कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर फर्जी एग्रीमेंट कर कई आवेदकों के करोड़ो रुपए लेकर, न तो सही से सर्विस दी न उनके पैसे वापस किए एवं की गई उनसे ठगी ।

✓तीनों आरोपियों ने इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं धार जिले के आवेदकों के साथ छल पूर्वक पैसे लेकर की थी ठगी।

✓तीनों आरोपी जबलपुर जिले के थाना ओमती एवं थाना मदन महल ,ग्वालियर जिले के थाना कंपू , इंदौर जिले के थाना विजय नगर एवं थाना तुकोगंज,थाना लसूडिया,थाना हीरानगर एवं धार जिले के थाना कोतवाली सहित कुल 08 अपराधो में थे फरार, तीनों आरोपीयो के विरुद्ध संबंधित थाने में पहले से हैं अपराध पंजीबद्ध ।

इंदौर – दिनांक 23 अप्रेल 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से, थाना विजय नगर इंदौर के अप.क्रं. 914/21 धारा 420,406,34 भादवि, जबलपुर जिले के थाना ओमती और मदनमहल के अपराध क्रमांक 509/21, 503/21 धारा 420,409 भादवि, ग्वालियर जिले के थाना कंपू के अपराध क्रमांक 11/22 धारा 420,406,506,504,34 एवं जिला धार जिले के थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 652/21 धारा 420 सहित जिला इंदौर के थाना तुकोगंज, लसूडिया, हीरानगर में भी अपराध पंजीबद्ध होकर कुल 08 अपराधो में फरार तीनों आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। उक्त तीनों फरार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी 1. कुंवर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ के.पी.सिंह पिता देवेंद्र सिंह, 2.उर्वशी पति रूपेंद्र सिंह 3.रूपेंद्र सिंह चौहान पिता देवेंद्र सिंह चौहान को पकडा ।

तीनों आरोपी संचालको द्वारा धोखाधड़ी की योजना बनाकर कंपनी शोर्यादित एडवर्टाइज (मेसर्स ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर), आरोग्य रिटेल मेडिसिन इंदौर रजिस्टर्ड ऑफिस प्लॉट नं 168 पार्ट–2 स्कीम नंबर 78 विजय नगर इंदौर के नाम से फरयादियो को फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर एग्रीमेंट के तहत न सर्विस दी न पैसे वापस किए और फरार हो गए थे ।

तीनों आरोपियों के विरुद्ध जबलपुर जिले के थाना ओमती एवं मदन महल ,ग्वालियर जिले के थाना कंपू , इंदौर जिले के थाना विजय नगर एवं थाना तुकोगंज, लसूडिया, हीरानगर एवं धार जिले के थाना कोतवाली सहित कुल 08 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें यह आरोपी फरार थे। जिन्हें क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

-: पत्रकार मुकुल खत्री: 9617797979 :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker