
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तरी दिल्ली में भलस्वा भराव क्षेत्र में लगी आग बुझाने के प्रयास 15 घंटों से भी अधिक समय से जारी हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पांच अग्निशमन गाड़ियां तैनात हैं।
भराव क्षेत्र में आग मंगलवार को लगी थी। दमकल विभाग को शाम करीब पांच बजकर 47 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में तीन और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर भराव क्षेत्र में इस साल आग लगने की तीन घटनाएं सामने आयी, जिसमें से एक घटना 28 मार्च की है जब 50 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया था।