स्लेटर मानसिक स्वास्थ्य कारणों से घरेलू हिंसा के आरोपों से बरी

सिडनी, 27 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सिडनी की एक स्थानीय अदालत ने आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज माइकल स्लेटर को मानसिक स्वास्थ्य कारणों के आधार पर बुधवार को घरेलू हिंसा के आरोपों से बरी कर दिया।
मजिस्ट्रेट रॉस हडसन ने स्लेटर को चिकित्सक की देखरेख में 12 महीने तक उपचार करवाने के निर्देश दिये।
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेलीविजन कमेंटेटर के रूप में काम करने वाले 52 वर्षीय स्लेटर पर पिछले साल अक्टूबर में अपनी पूर्व साथी का पीछा करने और उसे डराने-धमकाने का आरोप लगाया था।
स्लेटर ने बाद में अपनी पूर्व साथी को फोन करके और संदेश भेजकर आदेश का उल्लंघन किया था। दिसंबर में उन्हें जमानत दी गयी जिसकी एक शर्त मानसिक स्वास्थ्य की जांच करवाना था।
स्लेटर बुधवार को वेवरली की स्थानीय अदालत में पेश नहीं हुए।