Entertainment

जब मुन्ना भैया से मिलने के लिए फैंस ने कर दी थी दुकान में तोड़फोड़, एक्टर को जाना पड़ा पीछे के रास्ते से

नई दिल्ली, 04 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वेब सीरीज मिर्जापुर के बाद बॉलीवुड अभिनेता दिव्येंदु शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हो चुकी है। इस वेब सीरीज में उन्होंने मुन्ना भैया का किरदार निभाया था, जोकि काफी हिट और पॉपुलर हुआ है। बहुत से फैंस उन्हें मुन्ना भैया के नाम से जानते है। इस बीच दिव्येंदु शर्मा ने खुलासा किया है कि एक बार मुलाकात न करने पर फैंस की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी।

यह घटना कानपुर की थी। दिव्येंदु शर्मा ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से चैट के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा फैन फॉलोइंग को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। वेब सीरीज मिर्जापुर से पहले दिव्येंदु शर्मा फिल्म प्यार का पंचनामा के लिक्विड के किरदार से काफी मशहूर हुए थे। मुन्ना भैया और लिक्विड दोनों ही किरदार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान दी।

इन दोनों किरदार के बारे में बात करते हुए दिव्येंदु शर्मा ने कहा, ‘एक तरफ प्यार का पंचनामा और दूसरी तरफ मिर्जापुर, इन दोनों ने लोगों को मेरी दुनिया को दिखाने मौका किया। मैं निर्देशकों या दर्शकों को अपनी कला दिखा सकता था, लेकिन उसने मुझे एक अच्छे कलाकार के रूप में पहचान दिलाने में बहुत मदद की और शायद किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं जो केवल एक चीज में अच्छा है।’

मिर्जापुर में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मिर्जापुर एक अलग स्तर पर ही ले गई। लोग सच में मुन्ना (शो में उनका किरदार) से प्यार करते हैं और वे अपने अंदर खुद को व्यक्त करते हैं। जब मैं यूपी या एमपी में शूटिंग कर रहा होता हूं तो बहुत से लोगों से मिलता था। जब भी मैं अपनी वैनिटी वैन से बाहर आता था तो, लड़के कहते थे ‘भैया में भैया मुन्ना भैया!’ मैंने एयरपोर्ट पर भी ऐसी आवाजें सुनी थी।’

दिव्येंदु शर्मा ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि नॉर्थ इंडिया में लोगों ने मुन्ना भैया को काफी पसंद किया था। उन्होंने कहा, ‘एक बार मैं कानपुर में एक साइबर कैफे में कनपुरिये शो की शूटिंग कर रहा था। बाहर लोगों की भीड़ थी इसलिए प्रोडक्शन ने मुझे पिछले दरवाजे से जाने के लिए कहा क्योंकि वहां सच में बहुत भीड़ थी। उन लोगों को बहुत गुस्सा आया तो उन्होंने दुकान का शीशा तोड़ दिया था’।

अभिनेता ने आगे कहा, ‘वहीं मुंबई में जब मैं बाहर निकलता हूं, तो लोग मुझे पहचानते हैं लेकिन वे सभ्य होते हैं और तोड़फोड़ नहीं करते हैं। अन्य जगहों पर यह और भी शानदार होता है।’ हालांकि दिव्येंदु शर्मा ने तोड़फोड़ करने वाले फैंस के लिए यह बात शिकायत के तौर पर नहीं कही है। अपनी बात को खत्म करते हुए कहते हैं, ‘जब आप किसी को किसी केरैक्टर से प्यार करते हैं, तो मुझे खुद लगता है कि यह कैसा है। यह एक शानदार एहसास है।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker