Business

शेयर बाजार में लौटी तेजी, 811 अंक तक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली, 05 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बुधवार को हुई जोरदार गिरावट के बाद आज के शुरूआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त मजबूती के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज करीब 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में इसे हल्का झटका भी लगा, लेकिन उसके बाद से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 586.04 अंक की मजबूती के साथ 56,255.07 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार पर बिकवाल हावी हो गए। ऐसे में शुरुआती बिकवाली के दबाव की वजह से पहले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 278.68 अंक का गोता लगाकर 55,976.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी के साथ ऊपर चढ़ने लगा।

बाजार में हो रही लिवाली के समर्थन से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 650.90 अंक की तेजी के साथ 56,319.93 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर एक बार फिर बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश का, जिसकी वजह से सेंसेक्स में मामूली कमजोरी भी नजर आई, लेकिन कुछ ही मिनट में बाजार पर तेजड़िये हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने जोरदार तेजी का रास्ता पकड़ लिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 811.19 अंक की मजबूती के साथ 56,480.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 177.15 अंक की मजबूती के साथ 16,854.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शेयर बाजार में शुरुआती 10 मिनट में हुई बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 75.90 अंक फिसल कर 16,778.85 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस गिरावट के तुरंत बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी का फायदा भी निफ्टी को मिला। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 173.65 अंक की तेजी के साथ 16,851.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचते ही एक बार फिर बिकवालों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी में भी हल्की गिरावट नजर आई। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में एक बार फिर तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी के साथ ऊपर की ओर चढ़ने लगा। हालांकि बीच-बीच में हल्की बिकवाली भी होती रही, लेकिन लिवाली का जोर अधिक होने के कारण निफ्टी की गति लगातार तेज और ऊपर चढ़ने की बनी रही। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 10:15 बजे 245.20 अंक की मजबूती के साथ 16,922.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 565.31 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,234.34 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 134.40 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,807.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 1306.96 अंक यानी 2.29 प्रतिशत टूटकर 55,669.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 391.50 अंक यानी 2.29 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,677.60 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker