
रांची, 06 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय डाक विभाग ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर कुल 38 हजार 926 भर्तियां निकाली है। इसके लिए विभाग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि अगामी 5 जून है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और
उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। कुल 38 हजार 925 ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती होना है, जिसमें सामान्य जाति के 17,198 पद, ओबीसी-7,369 पद, ईडब्ल्यूएस-3,867 पद, एससी-5,573 पद, एसटी- 3,843 पद, पीडब्ल्यूडी-1,076 पद शामिल है। वेतन के रूप में शाखा पोस्टमास्टर को 12 हजार रुपये, असिस्टेंट पोस्टमास्टरध् डाक सेवक- 10 हजार
रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं होने के साथसाथ आवेदन के डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को उस भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए। सामान्य वर्ग के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गइ।