
नई दिल्ली, 19 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में गुरुवार दोपहर एक कारखाने में भीषण आग लग गई जिसमें अबतक एक की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची। घटना में दमकल विभाग, पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर सात लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि की एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12.17 बजे सूचना मिली कि मुस्तफाबाद स्थित एक कारखाने में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कारखाने में इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर बनते है। दमकल एवं अन्य लोगों की मदद से कारखाने से सात लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल दमकल विभाग आग बुझाने में जुटी हुई है।