
नई दिल्ली, 19 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद सदस्यों ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति और लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीलम संजीव रेड्डी की जयंती के अवसर पर संसद भवन में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
डॉ. नीलम संजीव रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगों में लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव पी सी मोदी तथा लोक सभा एवं राज्य सभा सचिवालय के अधिकारीगण शामिल थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्ट जनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. नीलम संजीव रेड्डी की जीवन वृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई।