Cricket

आईपीएल : वेड को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार

मुंबई, 20 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी। आईपीएल के अनुसार, ‘‘वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।’’ बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन वेड को पगबाधा दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी। वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिये जाने पर उन्होंने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लेने में देर नहीं लगायी थी। ‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। इस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसके बाद डगआउट में जाते हुए और फिर ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker