Business
फेयरब्रिज कैपिटल ने थॉमस कुक (इंडिया) में हिस्सेदारी बढ़ाई

मुंबई, 20 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। थॉमस कुक (इंडिया) ने सोमवार को कहा कि उसके एक प्रवर्तक फेयरब्रिज कैपिटल (मॉरीशस) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 70.58 फीसदी से बढ़ाकर 72.34 फीसदी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि थॉमस कुक (इंडिया) के निदेशक मंडल की उप-समिति ने फेयरब्रिज कैपिटल (मॉरीशस) लिमिटेड के 132.9 करोड़ रुपये के वैकल्पिक परिवर्तनीय संचयी प्रतिदेय वरीयता शेयरों को 2.8 करोड़ इक्विटी शेयरों में बदलने को मंजूरी दे दी है। इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बढ़कर 72.34 प्रतिशत हो गई है।