छीना हुआ मोबाइल रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। छीना हुआ मोबाइल खरीदने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर के गांव गंडाला निवासी नितेश उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। नारनौल के मोहल्ला नलापुर निवासी ऋषि कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि 23 अप्रैल की रात को करीब साढ़े 8 बजे वह अंबेडकर चैक से राजेश पायलट चैक की तरफ पैदल जा रहे था। रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया ओर फरार हो गया था। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। मोबाइल में उनके कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। ऋषि कुमार की शिकायत पर माडल टाउन थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।