
नई दिल्ली, 01 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मॉनसून के मौसम के मद्देनजर अपने क्षेत्र में सड़क काटने के काम पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह प्रतिबंध एक जुलाई से 30 सितंबर तक जारी रहेगा। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मॉनसून के मौसम के मद्देनजर हमने एनडीएमसी क्षेत्र में सड़क काटने के काम को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। सक्षम प्राधिकार की पूर्व अनुमति से जहां आपात स्थिति में यह कार्य किये जाने की जरूरत है उन्हें छोड़ कर अन्य मामलों में यह लागू होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनडीएमसी ने यह भी निर्णय किया है कि अगर किसी सड़क को काटने का काम जारी है तो उसे उचित तरीके से समतल कर आवागमन के लिए अनुकूल बनाया जाए, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।’’