Cricket
नीदरलैंड की महिला फुटबॉल टीम की कप्तान वीनेंडाल चोट के कारण यूरो से बाहर

द हेग, 11 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नीदरलैंड फुटबॉल टीम की कप्तान और गोलकीपर सारी वैन वीनेंडाल स्वीडन के खिलाफ ग्रुप सी के अपने शुरुआती मैच में चोटिल होने के कारण यूरोपीय चैम्पियनशिप से बाहर हो गयी। गत चैम्पियन नीदरलैंड ने एक-एक के ड्रॉ के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान को शुरू किया। डच (नीदरलैंड) फुटबॉल संघ ने कहा कि वैन वीनेंडाल सोमवार को नीदरलैंड लौटेंगी और उनकी जगह टीम में गोलकीपर जेसिंथा वीमर लेंगी। नीदरलैंड के कोच मार्क पार्सन्स ने कहा, ‘‘यह सिर्फ सारी के लिए नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम के लिए बहुत बुरी खबर है। वह हमारी टीम में एक खिलाड़ी से कहीं अधिक है। हमें उनकी कमी खलेगी।’’