Cricket
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के लिए तेजस्विन शंकर को बधाई दी

नई दिल्ली, 04 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए अब तक का पहला पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए तेजस्विन शंकर को बृहस्पतिवार को बधाई दी।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2.22 मीटर की कूद लगाई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तेजस्विन शंकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में हमारा पहला पदक जीता है। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। वह सफलता प्राप्त करते रहें।’’