Entertainment

47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा ज़्विगाटो का वर्ल्ड प्रीमियर

मुंबई, 18 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कपिल शर्मा और शाहना गोस्वामी अभिनीत नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा’ सेंक्शन में होगा। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्माता नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2022 में किया जाएगा। इस फिल्म को ‘कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा’ सेंक्शन के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देनेवाले हैं। कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी। वह फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं। भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है पर खुशी के पलों के साथ। यह जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा। निर्देशक नंदिता दास ने कहा,“ज़्विगाटो आखिरकार तैयार हो चुकी है। मुझे इस सिंपल लेकिन कॉम्प्लेक्स स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म बनाने के लिए समीर नायर के रूप में एक परफेक्ट प्रोड्यूसिंग पार्टनर का साथ मिला है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इसका प्रीमियर जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैंने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में क्रमशः फायर और फिराक के साथ शुरुआत की है। इन वर्षों में, कई अन्य फिल्में मुझे टीआईएफएफ में ले गई हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के विषय की सार्वभौमिकता हमारे लाजवाब दर्शकों तक पहुंचेगी जिसे ये फेस्टिवल दुनियाभर से आकर्षित करती है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker