National

अनुच्छेद 370 समाप्त होने से कश्मीर के जनजातीयों को मिलेगा आरक्षण का लाभ: रविशंकर

पटना, 22 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय विधि, संचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर के जनजातीय समुदाय के लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

श्री प्रसाद ने यहां श्रीकष्ण मेमोरियल हॉल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित ‘जन जागरण अभियान’ को संबोधित करते हुये कहा कि देश के जनजातीय समुदाय के लोगों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से अब जम्मू-कश्मीर के जनजातीय वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आकर बसने वाले लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं था लेकिन अब उन्हें यह राजनीतिक हक मिल जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से देश के अन्य राज्यों में प्रभावी 166 कानून अब जम्मू-कश्मीर में भी लागू होंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रभावी रहने के कारण जम्मू-कश्मीर में ये 166 कानून लागू नहीं थे, जिससे वहां के लोग इन कानून के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित थे। श्री प्रसाद ने कहा कि पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने से पूर्व उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भी तीन तलाक कानून लागू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे जम्मू-कश्मीर की मुसलमान महिलाओं को भी देश के अन्य राज्यों की मुस्लिम महिलाओं की तरह लाभ होगा।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. ठाकुर, रामकृपाल यादव, सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार के भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker