
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन किया और कहा कि सिखों के इतिहास और उनकी संस्कृति को समृद्ध बनाने में उन्होंने अमिट योगदान दिया।
गुरु रामदास सिखों के दस गुरुओं में से चौथे गुरु हैं। उन्होंने ही अमृतसर शहर की स्थापना की थी।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “श्री गुरु रामदास के पावन प्रकाश पर्व पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने सेवा और करुणा के भाव पर बल देते हुए सिखों के इतिहास और संस्कृति को समृद्ध करने में अमिट योगदान दिया।”
प्रधानमंत्री ने उन्हें एक उत्कृष्ट कवि भी बताया और कहा कि उनके कार्यों में समर्पण की शुद्ध भावना झलकती है।