Entertainment
डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक समय हॉरर और सेक्स का मिक्सचर बहुत चलता था। उस समय डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने कई सारी ऐसी हॉरर फिल्में बनाई थीं, जिनमें दर्शकों को हीरो-हीरोइन के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स नजर आते थे और वो सफल भी रही थी। हालांकि कुछ समय के बाद ये फॉर्मूला बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नजर आने लगा। हालांकि डायरेक्टर विक्रम भट्ट आज भी इस फॉर्मूले पर अपनी फिल्में बना रहे हैं। उनकी आने वाली घोस्ट इसी तरह की फिल्म होने वाली है, जिसमें सनाया ईरानी और शिवम भार्गव नजर आएंगे। फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।