
भुवनेश्वर, 01 नवंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित शिमिलिपाल टाइगर रिजर्व अरसे बाद आज सुबह से पर्यटकों के लिए खुल गया। जशीपुर, कालिआणी गेट से 35 और पिठाबटा गेट से 25 चौपहिया वाहनों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। पर्यटकों को इसके लिए आनलाइन बुकिंग करानी होगी। सुबह 6 से 9 बजे तक बुकिंग काउंटर से अनुमति पत्र लिए जा सकेंगे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश के दौरान कड़ी जांच की जाएगी। अंदर पॉलिथीन, पका भोजन और मादक द्रव्य ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। पर्यटकों को दोपहर तीन बजे से पहले जोरंदा, बरेहीपाणी वाटरफल और चार बजे तक चहला छोड़ना होगा।