Cricket
नेमार ब्राजील से जुड़े , विश्व कप से पहले किया अभ्यास

तूरिन, 16 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। स्टार फॉरवर्ड नेमार ने विश्व कप से पहले पहली बार ब्राजील फुटबॉल टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
फ्रांस से उड़ान की दिक्कत के कारण वह देर से टीम से जुड़े। फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के साथ उन्होंने सत्र का पहला हिस्सा पूरा किया। पीएसजी में ही नेमार के साथ खेलने वाले डिफेंडर मारकिन्हो भी देर से आये और उन्होंने बाद में हलका अभ्यास किया।
ब्राजील ने इटली के तूरिन में विश्व कप की तैयारियां शुरू की और शनिवार को कतर रवाना होने से पहले टीम वहीं रहेगी। पांच बार की विश्व कप चैम्पियन ब्राजील 24 नवंबर को पहले मैच में सर्बिया से खेलेगी। उसके बाद उसे स्विटजरलैंड और कैमरून से खेलना है।