GlobelNational

तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही उपसभापति हरिवंश ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की आज बरसी होने का उल्लेख किया और इसमें सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को याद किया। सदन ने कुछ मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने तवांग में हुई झड़प के मुद्दे को नियम 267 के तहत उठाना चाहा। उन्होंने कामकाज स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।

हालांकि उपसभापति ने कहा कि उनका नोटिस सभापति के पास विचाराधीन है।

इसी बीच, सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर दो बजे सदन में बयान देंगे।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता व सदन की भावना का सम्मान करते हुए वह 12.30 बजे भी बयान दे सकते हैं।

इस बीच, खरगे ने कहा कि चीन अवैध तरीके से अपनी आक्रामकता दिखा रहा है और भारत सरकार महज मूकदर्शक बनी हुई है।

विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।

हंगामे के बीच ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य राधामोहन दास अग्रवाल ने शून्य काल के तहत अपने मुद्दे उठाए।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य पी चिदंबरम ने उपसभापति से पूछा कि क्या राजनाथ सिंह के बयान के बाद वह इस मुद्दे पर चर्चा कराएंगे।

इसके जवाब में हरिवंश ने कहा कि चूंकि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा सदन की परंपराओं का ध्यान रखा जाएगा।

हंगामा जारी रहते देख उपसभापति ने 11 बजकर 25 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए।’’

पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील सेक्टर में एलएसी पर यांग्त्से के पास झड़प हुई।

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और सैयद नासिर हुसैन सहित कई सदस्यों ने चीन के साथ लगती सीमा पर हालात को लेकर संसद में चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker