Business
सांसद रामकृष्ण राजू का राष्ट्रपति को पत्र, रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद रघु रामकृष्ण राजू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की है। राजू ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र कहा कि इस धरती पर काफी अरबपति पैदा होंगे लेकिन लोगों पर जो प्रभाव टाटा ने छोड़ा है, वैसा कोई और नहीं है। टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा बुधवार को ही 85 साल के हुए हैं। पत्र में कहा गया है कि रतन टाटा उन हस्तियों में हैं जो भारत रत्न के हकदार हैं। आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से सांसद राजू ने राष्ट्रपति से उनके इस आग्रह पर गंभीरता से विचार करने को कहा है।