रितेश देशमुख की वेड का सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रर्दशन, बनाया ये रिकॉर्ड

मुंबई, 03 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। 30 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रितेश देशमुख और जेनेलिया की मराठी फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन कर रही है। इस फिल्म के जरिए यह जोड़ी फिर से स्क्रीन साझा करते नजर आ रही है। वेड ने महामारी के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मराठी फिल्म के रूप में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वेड का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 10 करोड़ रुपये हो गया है। रोमांटिक एक्शन फिल्म में जिया शंकर, रविराज कांडे, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी काफी हद तक रितेश के किरदार सत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक क्रिकेटर है।