National

पाकिस्तान भूकम्प: मृतक संख्या बढ़कर हुई 30, वहीं 452 से अधिक लोग घायल

इस्लामाबाद, 25 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को आए जोरदार भूकम्प के कारण मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार 5.8 की तीव्रता वाले भूकम्प का केन्द्र पीओके में मीरपुर के निकट स्थित था। पीओके भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित हुआ। भूकम्प शाम चार बजकर दो मिनट पर आया जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी। खबर में पीओके के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सचिव शाहिद मोहिद्दीन के हवाले से कहा गया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 100 लोगों की हालत नाजुक है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अफजल ने इस्लामाबाद में एक बैठक में बतायरा कि 200 टेंट, 800 कंबल, 200 रसोई के सामान के सेट और 100 मेडिकल किट सहित राहत सामान से लदे ट्रकों को जल्द भूकम्प प्रभावित लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, एनडीएमए स्टॉक में मौजूद दवाईयों, खाद्य पदार्थ और टेंट प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को मुहैया करा रहा है। अफजल ने कहा कि 452 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 160 लोगों की हालत गंभीर है। 450 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस अवान ने बताया कि सरकार मृतकों और घायलों के परिवारों को मुआवजा देने के साथ ही क्षतिग्रस्त घरों के पुनः निर्माण में भी मदद करेगी। कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे।संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयार्क गये प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया था। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी शोक प्रकट किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना को पीओके में नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए भूकम्प पीड़ितों के लिए तुरन्त बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। सेना की मीडिया इकाई ने ट्वीट किया कि सेना के जवानों को चिकित्सा सहायता दलों के साथ भेजा गया है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 7.8 की तीव्रता को भीषण भूकम्प आया था, जिसमें करीब 400 लोगों की मौत हुई थी। वहीं आठ अक्टूबर 2005 पाकिस्तान में आए 7.6 की तीव्रता के भूकम्प में पीओके और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 90,000 लोगों की मौत हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker