Cricket
सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप : भारत का पहला मैच भूटान से

ढाका, 02 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत की टीम सैफ अंडर-20 महिला चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को यहां भूटान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
भारत को इस प्रतियोगिता में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसकी टीम में अधिकतर खिलाड़ी वे ही हैं जो पिछले साल फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेली थी।
मेजबान बांग्लादेश और नेपाल टूर्नामेंट की अन्य टीमें हैं। सभी मैच बीर श्रेष्ठ शहीद शिपानी मुस्तफा कमाल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इन चार टीमों के बीच राउंड रोबिन मैचों के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी जो नौ फरवरी को खेला जाएगा।
भारत पांच फरवरी को बांग्लादेश से और सात फरवरी को नेपाल से भिड़ेगा।