Entertainment
‘शहजादा’का गाना ‘मेरे सवाल का’ हुआ रिलीज, दिखा कार्तिक आर्यन का रोमांटिक अंदाज

मुंबई, 02 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ‘शहजादा’ के निर्माताओं ने गुरुवार को ‘मेरे सवाल का’ नामक एक ज़बरदस्त रोमांटिक गाना रिलीज किया, जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इसी फिल्म के दो पैपी गानों, ‘छेड़खानियां’ और ‘मुंडा सोना हूं मैं’ के बाद, निर्माताओं ने अब एक नया गाना ‘मेरे सवाल का’ रिलीज किया है जो रोमांस से भरपूर है। रोमांटिक गाने ‘मेरे सवाल का’ शोल्क्स लाल ने लिखा है, जिसे प्रीतम अपना दिलकश संगीत दिया है और शाश्वत सिंह एवं शाल्मली कोलगड़े ने अपनी मधुर आवाजें दी हैं। रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अन्य मुख्य कलाकार मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी।