फिल्म पठान का जलवा बरकरार, 8 दिनों में दुनियाभर में 667 करोड़ रुपये कमाए

मुंबई, 02 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान ने एक और मुकाम हासिल किया है। फिल्म पठान ने केवल आठ दिनों में दुनिया भर में 667 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने अपने आठवें दिन भारत में 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी में 17.50 करोड़ रुपये और डब वर्जन में 0.75 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है।
आठ दिनों में, पठान ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 30.06 मिलियन डॉलर (250 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है। जबकि भारत में कुल कलेक्शन 348.50 करोड़ रुपये है, जिसमें हिंदी में 336 करोड़ रुपये और डब वर्जन में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। पठान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर भी शामिल हैं।