
-: सक्षम भारत :-
भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संगठन (BASTA) व सक्षम भारती के संयुक्त तत्वावधान में 22वी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नांगलोई के रेलवे स्टेशन रोड के अशोक पार्क में किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती हेमलता लाडला थी व क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री राजेन्द्र लाडला की उपस्थित उल्लेखनीय थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ता के अध्यक्ष श्री महेन्द्र विद्यार्थी ने की ओर संचालन बस्ता के संयोजक श्री राजेन्द्र खर्रा ने किया
इस प्रतियोगिता में आसपास के तीन सो अधिक छात्र छात्राओ ने उत्साह से भागीदारी निभाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया,इस प्रतियोगिता को प्रथम कक्षा से बाहरवी कक्षा के छात्र/छात्राओ को चार विभिन्न वर्गों में बांट कर ( नर्सरी से दुसरी कक्षा, कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, छठवीं कक्षा से आठवीं तक,नोवी कक्षा ओर दसवीं,ग्याहरवी व बाहरवी कक्षा) उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाया, सभी वर्गों के प्रथम,द्वितिय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शिल्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर श्रीमती हेमलता लाडला ने बच्चो का उत्साह बढाते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा आगे चलकर आपका भविष्य बनाने भी सहायक सिद्ध होगी,श्री राजेन्द्र लाडला ने बस्ता व सहयोगी संस्था सर्व धानका समाज नांगलोई के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग क्षेत्र मे शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ बच्चो की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हो,
बस्ता के संयोजक श्री राजेन्द्र खर्रा ने प्रतियोगिता मे आए सभी बच्चो को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भारत है हम भविष्य मे जैसा भारत चाहते है हमे अपने बच्चो को वैसा ही बनाने का प्रयास करना होगा,इस अवसर पर भविष्य कलासिक के विनित कुमार,श्री सुरेन्द्र कुमार व सर्व धानका समाज नांगलोई के अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार मांवर,श्री दयानंद खर्रा, श्री ताराचंद बामनिया,श्री विक्की खनगवाल,श्री राजेश देहराण,श्री सुरेन्द्र मावर,श्री कुन्दन तंव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका रही