
नई दिल्ली, 13 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले आज कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई जिसमें सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में श्रीमती गांधी के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी के साथ ही पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने हिस्सा लिया। समझा जाता है कि बैठक में बज़ट सत्र के दूसरे चरण के लिए पार्टी की रणनीति को लेकर विचार किया गया। इससे पहले श्री खडगे ने कहा कि कांग्रेस एक सजग विपक्षी दल होने के नाते सरकार को उसकी जिम्मेदारी का निर्वहन के लिए कहेगा और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की मांग करेगा। जनता के मुद्दों पर संसद में बहस हो इसके लिए जरूरत पड़ने पर सरकार पर दबाव भी बनाया जाएगा।