
नई दिल्ली, 21 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेटी चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और सभी के लिए खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं अपने सभी देशवासियों को उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाये जाने वाले ये त्योहार हमारे पारंपरिक नव वर्ष की शुरुआत के प्रतीक हैं और पूरे देश में खुशी और एकजुटता की भावना का संचार करते हैं।’’
धनखड़ ने कहा कि ये त्योहार, अपने स्वरूप में भिन्न जरूर हैं, लेकिन इनका सारतत्व एक ही हैं, ‘‘ये हमारी समृद्ध सामासिक संस्कृति का एक और प्रमाण हैं’’। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मैं कामना करता हूं कि नव वर्ष सभी के लिए खुशहाली, शांति और समृद्धि लेकर आए।”