GlobelNational

शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय लेगी दिल्ली भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली, 27 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी भोपाल के रानी कमलापत स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी और एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसका शुभारंभ करने की संभावना है। पश्चिम मध्य रेल को इस ट्रेन के परिचालन और रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है। ट्रेन का रैक कल देर शाम रानी कमलापत स्टेशन पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह गाड़ी रानी कमलापत से नई दिल्ली के बीच 708 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। इस तरह से यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट कम समय में सफर तय करेगी।
बताया गया है कि यह गाड़ी रानी कमलापत स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और पूर्वाह्न 11 बज कर 40 मिनट पर आगरा पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर चलकर चार बजकर 45 मिनट पर आगरा तथा रात 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापत स्टेशन पहुंचेगी। वंदे भारत का रानी कमलापति से नई दिल्ली का किराया अभी तय नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रानी कमलापत से नई दिल्ली तक का एसी चेयरकार का किराया दो हजार रुपये से कुछ से अधिक एवं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3300 तक हो सकता है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker