GlobelNational

सक्रिय मामलों की दर तीन प्रतिशत से नीचे

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख से अधिक हो गयी है और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है तथा इसकी दर तीन प्रतिशत से नीचे आ गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले 163 दिन बाद मंगलवार को 20 हजार से नीचे आ गये थे , हालांकि एक दिन बाद यह फिर बढ़कर 23 हजार से अधिक हो गये।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23,950 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 99 हजार हो गयी है। इस दौरान 26,895 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.63 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.69 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3278 कम होकर 2.89 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.86 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,444 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 965 बढ़े हैं, हालांकि यहीं सर्वाधिक 5097 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 61,635 हो गये हैं तथा 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2870 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.50 लाख हो गयी। महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामले 1091 कम हुए, जबकि 4122 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 59,502 रह गयी है, वहीं करीब 17.94 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरेाना से सर्वाधिक 75 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,876 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 520 कम होकर 8735 रह गयी। वहीं 25 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,329 हो गयी है। दिल्ली में 5.99 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,012 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,029 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.85 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3978 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7082 लोगों की मौत हुई है और 8.68 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 131 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 16,691 रह गयी है। इस महामारी से 8224 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.51 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9391 रह गयी है तथा अभी तक 12,012 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.87 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2728 रह गयी, वहीं करीब 3.22 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1843 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6627 हो गए हैं और 1522 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.74 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 16,248 रह गये हैं और 9439 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.14 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 5053 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.53 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5230 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 10,994 रह गयी है तथा अब तक 2.18 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3502 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 15,879 रह गये हैं और 2.50 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3212 मरीज जान गंवा चुके हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 11,397 रह गये हैं तथा 4248 लोगों की मौत हुई है और 2.21 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 5030 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1362 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.40 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2842, राजस्थान में 2634, जम्मू-कश्मीर में 1850, उत्तराखंड में 1439, असम में 1024, झारखंड में 1014, हिमाचल प्रदेश में 889, गोवा में 725, पुड्डुचेरी में 629, त्रिपुरा में 383, मणिपुर में 337, चंडीगढ़ में 312, मेघालय में 134, लद्दाख में 125, सिक्किम में 124, नागालैंड में 76, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker