वीडा, सुपरजायंट्स के बीच हुई साझेदारी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के नये इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड वीडा ने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के साथ साझेदारी की घोषणा मंगलवार को की।
एलएसजी के “आधिकारिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी साझेदार” के रूप में वीडा का लोगो इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन के दौरान खिलाडि़यों के हेलमेट और टोपी पर प्रमुख रूप से दिखाई देगा।
हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी व्यापार इकाई (ईएमबीयू) के प्रमुख डा. स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, “लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ भागीदारी कर हम बहुत खुश हैं, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ठीक इसी तरह, वीडा ने भी अपने स्वामित्व और उपयोग में आसानी के साथ ग्राहकों को प्रभावित किया है। हम एलएसजी के लिये 2023 आईपीएल सीजन बेहतर रहने की कामना करते हैं और हम उनका हौंसला बढ़ाएंगे।”
आरपीएसजी स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा, “वीडा एक ऐसा ब्रांड है जो परिवर्तन और प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। एक टीम के रूप में हमारी विचारधारा भविष्य के लिये एक बेहतर दुनिया बनाने के वीडा के मिशन के अनुरूप है। हमारी भागीदारी निश्चित रूप से मैदान पर और मैदान के बाहर बड़े पैमाने पर एक प्रभाव पैदा करेगी।”