Business
हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे अलायंस एयर के पायलट

मुंबई, 12 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अलायंस एयर के पायलटों की हड़ताल समाप्त हो गई है और वे काम पर लौट आए हैं। अलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के पायलटों का एक वर्ग दो दिन से हड़ताल पर था। सोमवार और मंगलवार को अलायंस एयर के करीब 70-80 पायलट हड़ताल पर चले गए थे। ये पायलट कोविड-पूर्व के वेतन को बहाल नहीं करने और भत्तों का भुगतान नहीं होने के विरोध में हड़ताल पर गए थे।