Cricket
बर्लिन में पहली बार फॉर्मूला ई कार का परीक्षण करेंगे जेहान दारूवाला

लंदन, 17 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय रेसर जेहान दारूवाला बर्लिन में 22 और 23 अप्रैल को पहली बार फार्मूला ई कार का परीक्षण करेंगे।
जेहान महिंद्रा रेसिंग के रिजर्व ड्राइवर हैं। वह फॉर्मूला टू चैंपियनशिप के चौथे पूर्ण सत्र में हिस्सा लेने के अलावा महिंद्रा के लिए परीक्षण कर रहे हैं।
महिंद्रा रेसिंग ने ट्वीट किया, ‘‘जेहान दारूवाला बर्लिन ई प्री के बाद फिया फार्मूला ई आधिकारिक रूकी परीक्षण में हमारे लिए ड्राइविंग करेंगे जो फार्मूला ई रेसिंग कार में उनका पदार्पण होगा।’’
महिंद्रा रेसिंग फार्मूला ई में एकमात्र भारतीय टीम है। हालांकि टाटा के स्वामित्व वाली जगुआर भी इस इलेक्ट्रिक रेसिंग सीरीज का हिस्सा है।