
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षा कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस चिंतन शिविर में मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा रही है, साथ ही भविष्य की चुनौतियों और तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है।
शाह अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, साथ ही मंत्रालय की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इस चिंतन शिविर में पीएम मोदी के विजन 2047 को लागू करने की कार्य योजना और तैयारी को लेकर भी चर्चा हो रही है।