
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अजय आलोक ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अजय आलोक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने डॉ. आलोक का स्वागत करते हुए कहा कि इनकी लंबी राजनीतिक पारी रही है। समाज, चिंतन और विकास यात्रा में इनका बहुत योगदान रहा है। भाजपा की विचारधारा से जुड़कर काम करने वाले ऐसे साथियों का हमेशा स्वागत रहता है।
इस अवसर पर डॉ. अजय आलोक ने कहा कि आज का दिन खास है, क्योंकि वे अपने परिवार में शामिल हुए हैं। भाजपा की विचारधारा और नरेन्द्र मोदी की सोच से जुड़कर गरीबों और वंचितों के लिए काम करते रहेंगे।