Entertainment

अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची सारा अली खान और विक्की कौशल

-185 लोगों के परिवार से भी मिले

अजमेर, 22 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड सेलिब्रिटी विक्की कौशल और साराअली खान रविवार को शाम अचालक अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। दोनों फिल्मी हस्तियों ने यहां जियारत की और मजार शरीफ पर मखमली चादर चढ़ाई। बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके की सक्सेस के लिए दुआ करने आए हैं। दरगाह के खादिम मोहम्मद सकी ने उन्हें जियारत कराई और तबर्रुक भेंट किया। इससे पहले दरगाह पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ लग गई। फिल्मी सितारों को अपने आसपास देखकर हजारों की संख्या में जायरीन और स्थानीय लोग थम से गए ओर मोबाइल हाथों में उठा कर फोटो लेने लगे। बहुत ही भारी मशक्कत के बीच उन्हे सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार शरीफ तक ले जाया गया। जहां आस्ताना में बरामदे में बैठ कर साराअली खान ने कुछ देर दुआ की। उन्होंने अपने आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के लिए दुआ की। फिल्मी सितारे आटो रिक्शा से दरगाह शरीफ पहुंचे थे फिर भी लोगों ने उन्हें पहचान लिया।

विक्की और सारा रविवार शाम अजमेर के रामसर गाांव पहुंचे। यहां 185 लोगों के मोहनलाल माली के परिवार से मिले। दोनों ने इस परिवार की महिलाओं के साथ रसोई में चूल्हे पर रोटियां सेंकी। रोटी और भिंडी की सब्जी खाई। राजस्थान गानों पर जमकर डांस किया। इस दौरान दोनों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ देखने के लिए राजस्थानी भाषा में लोगों से हाथ जोड़कर अपील भी की। जिस परिवार से मिलने पहुंचेख्उ समें कुल 185 सदस्य रहते हैं। यह परिवार नसीराबाद उपखंड के गांव में रहता है। इस परिवार के मुखिया भंवरलाल माली हैं। वे परिवार के सभी अहम फैसले लेते हैं। परिवार के लिए रोजाना 75 किलो आटे की रोटियां बनाई जाती है। 10 चूल्हों में रोटियां तैयार की जाती है। परिवार में कुल 55 पुरुष, 55 महिलाएं और 75 बच्चे हैं। इस परिवार में कुल 125 वोटर्स हैं। परिवार के भागचंद माली ने बताया कि उनके दादा सुल्तान एक माली थी यह परिवार उन्हीं का है।

सारा अली खान ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- हमारी फिल्म जरा हटके, जरा बचके 2 जून को आ रही है। यहां इस परिवार को देखकर वापस एहसास हुआ कि परिवार में कितना प्यार है। इस पूरे परिवार में इतने लोग हैं, ऐसा परिवार मैंने कभी नहीं देखा। बस प्यार के साथ आप लोग आइए और हमारी पिक्चर देखें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker