‘आदिपुरुष’ का नया गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज

मुंबई, 29 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दक्षिण भारतीय फिल्मो के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज हो गया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास की मुख्य भूमिका है। आदिपुरूष का दूसरा गाना ‘राम सिया राम’ रिलीज हो गया है। इस गाने को साचेत और परम्परा ने गाया है,वहीं, इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। टी सीरीज की ओर से यूट्यूब पर इस गाने को रिलीज किया गया है। गाने के साथ लिखा गया है, ‘राम से रूठे, राम से माने, राम सिया राम, सियाराम, जय जय राम’। गाने का संगीत भी सचेत और परम्परा ने ही दिया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान, कृति सेनन, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं।