Entertainment

150 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी 2018, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड्स

मुंबई, 30 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। इन दिनों साउथ फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कन्नड़ सिनेमा की कांतारा के बाद अब मलयालम सिनेमा का जलवा चल रहा है. सच्ची घटना पर आधारित मलयालम फिल्म 2018 ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. फिल्म का पूरा नाम 2018: एवरीवन इज ए हीरो रखा गया है जो साल 2018 में केरला में आई भीषण बाढ़ के मुद्दे पर बनी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही 2018 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. 2018 इसी महीने 5 मई को रिलीज हुई थी. बेहद कम बजट में बनी इस थ्रिलर फिल्म ने कुछ हफ्तों में कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. खासतौर पर केरल में 2018 अब तक सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इसने सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही मोहनलाल की लूसिफ़ेरÓ, का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है जिसने मात्र 12 दिन में 100 करोड़ कमाए थे. 2018: एवरीवन इज ए हीरो रिलीज के चौथे सप्ताह में केरल बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा 2018 ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तीसरी दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऐसे में 2018 साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्म मलयालम, तेलुगू समेत हिंदी और कोरियन भाषा में भी रिलीज हुई है. चौथे शनिवार को फिल्म ने कुल 2.20 करोड़ कमाए थे. भारत में फिल्म ने अब तक 87 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 153 करोड़ हो गया है. 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म मलयालम सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है. 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली मॉलीवुड फिल्म है. 2018Ó को फिल्म मेकर जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी साल 2018 में आई केरल बाढ़ पर आधारित है. टोविनो थॉमस और तन्वी राम फिल्म में लीड स्टार हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker