
जबलपुर, 12 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना की। श्रीमती वाड्रा ने जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा मां की विधिवत पूजा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और स्थानीय कांग्रेस विधायक तरुण भनोत भी उनके साथ उपस्थित रहे। विधिवत पूजन के बाद श्रीमती वाड्रा ने नर्मदा मां की आरती भी की। उन्होंने पूजन संपूर्ण होने के बाद ग्वारीघाट पर परंपरानुसार मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। इसके बाद वे शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करेंगी। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी सख्त प्रबंध किए गए हैं।