
जम्मू, 04 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। श्री अमरनाथ यात्रा के 6,597 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था मंगलवार को बम-बम भोले के जयकारों के साथ भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से रवान हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि 6,597 तीर्थयात्रियों का नया जत्था आधार शिविर से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि 3,294 पुरुषों, 1,008 महिलाओं, 15 बच्चों, 149 साधुओं और 09 साध्वियों सहित 4,475 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए।
उन्होंने कहा कि 1,681 पुरुषों, 421 महिलाओं, 18 बच्चों और 02 साधुओं सहित 2,122 तीर्थयात्री 93 वाहनों के साथ बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।
सुरक्षाकर्मी तीर्थयात्रियों के काफिले की सुरक्षा में लगे हुए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को जम्मू में तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।