सोना 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित

नई दिल्ली, 11 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
चांदी की कीमत भी 72,500 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित बनी रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने की कीमत अपने पिछले बंद भाव 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही। रुपये की मजबूती ने विदेशों में सोने की कीमतों में आई तेजी को बेअसर किया।”
गांधी ने कहा कि पिछले दो दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 0.33 प्रतिशत की तेजी आई है।
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोने के दाम में मजबूती रही। अमेरिका में मुद्रास्फीति आंकड़ा जारी होने से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क रुख अपनाये हुए हैं। महंगाई के आंकड़े से फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के बारे में निर्णय पर असर पड़ सकता है।