Business
आईडीबीआई बैंक ने एफडी पर की विशेष दरों की पेशकश

नई दिल्ली, 17 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आईडीबीआई बैंक ने सावधि जमाओं (एफडी) पर विशेष ब्याज दर की पेशकश की है।
बैंक ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि 15 अगस्त 2023 तक वैध 7.60 प्रतिशत प्रतिवर्ष की अधिकतम दर प्रस्तावित करते हुए 375 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी के एक विशेष समूह की पेशकश की है।
इसके अलावा प्रतिदेय विकल्प के तहत मौजूदा 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी 7.65 प्रतिशत प्रतिवर्ष की अधिकतम दर प्रदान किया जाएगा है। साथ ही बैंक गैर-प्रतिदेय विकल्प के तहत 7.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष की अधिकतम दर प्रदान करेगा।