शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे चढ़ा

मुंबई, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विदेशी कोषों की लगातार आवक और डॉलर में कमजोरी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 19 पैसे चढ़कर 73.12 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.15 पर खुली और तेजी दर्शाते हुए 73.12 के स्तर पर आ गई। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 73.31 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 89.64 पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 1,824.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 51.34 डालर प्रति बैरल पर था।