हिताची ने लॉन्च किया आधुनिक एयर कंडीशनिंग

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जॉनसन्स कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए देश के अपनी तरह के पहले प्रीमियम और लक्जरी एयर कंडीशनिंग सिस्टम ‘सेट फ्री मिनी लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रीमियम बंगले, अपार्टमेन्ट, लक्जरी विला, रेस्तरां, कैफे़ और वर्कस्पेस के आकर्षक इंटीरियर एवं एक्सटीरियर को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन किया गया है। ‘सेट फ्री मिनी’ विश्वस्तर पर डिजाइन किया गया एक अनूठा उतपाद है, जिसे भारत के जलवायु को भी विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
उसने कहा कि वह ‘मेड इन इंडिया’ एसी के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है और अगले तीन सालों में कंपनी ने कम्पोनेन्ट्स के आयात को कम कर आधा करने तथा निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। आधुनिक तकनीक और भावी इंजीनियरिंग से युक्त नया ‘सेट फ्री मिनी’ देश में आधुनिक जीवनशैली, बेहतरीन आराम और शानदार डिजाइन के एक नए दौर की शुरूआत करेगा।
‘सेट फ्री मिनी’ एक्सपेंडेबल फीचरों के साथ आता है, जिन्हें खास तौर पर प्रीमियम और लक्जरी घरों तथा आधुनिक कमर्शियल स्पेसेज के लिए डिजाइन किया गया है। ‘सेट फ्री मिनी का ओडीयू अपनी रेंज को 3 एचपी से 7 एचपी तक विस्तारित करता है ताकि यह 2 बैडरूम से लेकर 5 बैडरूम वाले घर की एयर कंडीशनिंग की जरूरत को पूरा कर सके। इसकी कूलिंग और हीटिंग को जरूरत के अनुसार सेट किया जा सकता है, ‘सेट फ्री मिनी -20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 52 डिग्री सेल्सियस तापमान पर काम करता है। कमरे की जरूरत के अनुसार इसके स्टाइल और साइज के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 0.8 एचपी की इंडोर युनिट से लकर 6 एचपी तक की बड़ी युनिट शामिल है।