
-:सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के निर्माणधीन कार्य के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई। जिसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने बताया की उद्योग नगर में रंग पेंट की निर्माणधीन फैक्ट्री में मृतक श्रमिक मनोज कुमार निवासी देसूला नीचे खड़ा होकर रस्से से पाइप ऊपर चढ़वा रहा था। तभी करीब 40 फूट पाईप ऊपर से मनोज के सिर पर आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फेक्ट्री संचालक ने मनोज के मौत परिजनों को मौत होने की सूचना ना देकर केबल हादसे की सूचना दी।तभी किसी अन्य के द्वारा हादसे में मौत होने की सूचना मिली। जिसपर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक मनोज को अस्पताल लेकर आए जहां उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया। परीजनो ने फैक्ट्री संचालक पर मनोज की मौत को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया। वही थाना पुलिस के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।