
-: सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
अलवर एन ई बी थाना क्षेत्र नमन होटल के पास बने नाले के समीप खड़े एक युवक को सांड ने मार दी और उसके बाद युवक बड़े नाले में गिर गया जिसको स्थानीय लोगो द्वारा नाले से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने बताया की मृतक जितेंद्र कुमार निवासी तसई कठूमर का रहने वाला था और अलवर में बस स्टैंड पर स्थित साई पार्सल पर नौकरी करता था इसलिए लंबे समय से टेल्को चौराहे पर किराए का मकान लेकर रह रहा था जितेंद्र अपना काम करने के बाद अपने घर टेल्को चौराहे लौट रहा था तभी वह किसी कारणवश नमन होटल की तरफ चला गया और नाले के पास खड़ा हुआ था तभी सामने से आ रहे सांड ने उसको सींग मार दिया और उसके बाद वह बड़े नाले में गिर गया जिससे उसके फेफड़े में पानी भर गया और उसकी मौत हो गई फिलहाल मृतक जितेंद्र के एक बालक है