
-: सक्षम भारत :-
-: अजय शर्मा :-
अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर अकबरपुर के पास रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग घायल। चारों घायलों को तत्काल रुप से अलवर के जिला लेकर आए जहां चारों का इलाज जारी है। अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया थानागाजी से अलवर की तरफ रोडवेज बस आ रही थी वही अलवर से थानागाजी की ओर ट्रक जा रहा था दोनों की अकबरपुर के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए चारों का उपचार जारी है। उपचार होने के बाद चारों के संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी।