सऊदी अरब के अल हिलाल ने एमबाप्पे के लिए रिकॉर्ड 33 करोड़ 20 लाख डॉलर की पेशकश की

सिडनी, 24 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने सोमवार को फ्रांस के स्ट्राइकर काइलियान एमबाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 30 करोड़ यूरो (33 करोड़ 20 लाख डॉलर) की पेशकश की। फ्रांस के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने खिलाड़ी के लिए पेशकश की पुष्टि की है और अल हिलाल को सीधे एमबाप्पे के साथ बातचीत करने की स्वीकृति दी है। विश्व कप 2018 विजेता टीम के सदस्य एमबाप्पे का पीएसीजी के साथ अनुबंध विवाद चल रहा है क्योंकि उन्होंने अपने अनुबंध में 12 महीने के विस्तार का विकल्प नहीं लेने का फैसला किया है। इस जगह उनकी योजना आगामी सत्र के अंत में ‘फ्री एजेंट’ बनने की है। उम्मीद है कि वह स्पेन के दिग्गज टीम रीयाल मैड्रिड से जुड़ेंगे। फ्रांस का क्लब नया अनुबंध नहीं होने की स्थिति में एमबाप्पे को छोड़ने को लेकर प्रतिबद्ध है।